Bihar Flood Update: बिहार में इन दिनों तबाही का मंजर देखा जा रहा है। जिधर देखों पानी सैलाब बन कर बह रहा है। नेपाल (Nepal Flood) में तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। नेपाल ने अपना रिकॉर्ड पानी बिहार की कोसी (Kosi) और गंडक (Gandak) नदी में भेज दिया। जिससे दोनों नदियों में बाढ़ ने एक लाख लोगों को घेर लिया। अब गंगा का भी जलस्तर बढ़ने का डर है। पटना पर (patna flood) भी आफत है। बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। कोसी, गंडक, बागमती (Baghmati) और महानंदा (Mahananda) समेत कई नदियां उफान पर हैं। क्या ताज़ा हालत वीडियो में जानें विस्तार से.
#NepalFlood #BiharFlood #Biharfloodupdate #Kosi #Gandakriver #Flood #BiharfloodNews #NitishKumar #FloodinBihar #biharmebadh #kosiriver #biharkashokkosi #GandakRiver #GangaRiver
~HT.97~PR.250~ED.107~GR.123~